जिसे आदलत द्वारा मंडल कारा भेज दिया गया. बढ़ती पुलिस दबिश के कारण आरोपित ने सरेंडर किया. इन पर पालोजोरी थाना के एक गांव की पांचवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म प्रयास का आरोप लगाया गया है.
आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 376/511, 307, 324 तथा पोक्सो एक्ट लगायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक छात्रा के साथ रास्ते में आरोपित ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. छात्रा द्वारा शोर मचाने पर उसके बदन में आग लगा दी गयी थी. पानी में कूद कर अपनी जान बचायी है. मामला गंभीर रहने के चलते जेल भेज दिया गया.