23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म हुई इंतजार की घड़ी, परिणाम आज से

देवघर : पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. पहले दिन प्रत्येक प्रखंड के चार पंचायतों की गिनती वार्डवार होगी. दो से ढाई घंटे के बीच एक पंचायत का रिजल्ट आ जायेगा. मतगणना रात 8:30 बजे तक चलेगी. देवघर […]

देवघर : पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. पहले दिन प्रत्येक प्रखंड के चार पंचायतों की गिनती वार्डवार होगी. दो से ढाई घंटे के बीच एक पंचायत का रिजल्ट आ जायेगा.
मतगणना रात 8:30 बजे तक चलेगी. देवघर जिले के कुल 7350 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी से खुलेगा. इसमें 4702 वार्ड सदस्य, 1301 मुखिया, 1151 पंचायत समिति सदस्य व 196 जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के पक्ष में पड़े वोटों की गिनती होगी. 17 दिसंबर तक मतगणना का कार्य चलेगा. मतगणना केंद्र देवघर कॉलेज, मधुपुर कॉलेज व श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल मधुपुर बनाया गया है. दोनों अनुमंडल में कुल 5500 मतगणनाकर्मी को लगाया गया है. मतगणना केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए देवघर कॉलेज व मधुपुर में 70-70 फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर किसी भी प्रकार के हो-हंगामे पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.
मधुपुर : पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह से मतगणना प्रारंभ होगी. पहले दिन ही मधुपुर, करौं, सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा के चार-चार पंचायतों को नया मुखिया व पंसस मिलेगा. जबकि जिप सदस्य का परिणाम दूसरे दिन से मिलेगा.
मधुपुर : तीन जिप सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी हैं. 21 मुखिया पद के लिए 141 प्रत्याशी हैं. 27 पंसस पद के लिए 137 प्रत्याशी हैं. जबकि 195 वार्ड सदस्य पद के लिए 549 प्रत्याशी हैं.
करौं : दो जिप पद के लिए 14 प्रत्याशी चुनााव लड़े हैं. मुखिया के 14 पद के लिए 78 प्रत्याशी हैं. 18 पंसस के लिए इसमें भी 78 प्रत्याशी ही हैं.
मारगोमुंडा : जिप के दो पद के लिए 27 प्रत्याशी हैं. मुखिया के 13 पद के लिए 87 प्रत्याशी हैं. जबकि पंसस के 17 पद के लिए 65 प्रत्याशी हैं.
सारठ : जिप के तीन सदस्य के लिए 22 प्रत्याशी हैं. 33 पंसस पद के लिए 147 प्रत्याशी हैं. 27 मुखिया पद के लिए 206 प्रत्याशी हैं.
पालोजोरी : भी तीन जिप पद के लिए 13 प्रत्याशी हैं. 32 पंसस पद के लिए 145 प्रत्याशी हैं. 25 मुखिया पद का भी फैसला आएगा.
आज आएगा इन पंचायतों का परिणाम : मधुपुर प्रखंड के बुढई, पथलजोर, जाभागुढी व सिकटिया का परिणाम आएगा. जबकि करौं के बारा, पाथरोल, सिरसा व टेकरा के अलावे मारगोमुंडा प्रखंड के सुग्गापहाड़ी, पंदनिया, चेतनारी व कानो का परिणाम आएगा. पालोजोरी प्रखंड के जीवनाबांध, कचुआसोली, दुधानी व बसगुटिया और सारठ प्रखंड के पथरड्डा, बोचबांध, बसहाटांड़ व नवादा का परिणाम आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें