देवघर : भारत सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाइ) के तहत देवघर के 1408 गांवों एवं टोलों को रोशन किया जायेगा. इस योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण की अवधि में सुधार का लक्ष्य रखा गया है.
साथ ही अधिक मांग के समय में लोड में कमी, उपभोक्ताओं को मीटर के अनुसार खपत पर आधारित बिजली बिल में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अधिक सुविधा दी जा सकेगी. योजना के तहत विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना सुलभ बनाने के लिए कृषि और गैर–कृषि फीडर को अलग–अलग किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण और ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत किया जाएगा. इसके तहत वितरण ट्रांसफार्मर, फीडर और उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना शामिल होगा.
इस योजना से क्या-क्या लाभ होंगे
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, ग्रामीणों को घंटों मिलेगी बिजली
ग्रामीण क्षेत्रों में पीक लोड में कमी आयेगी
मीटर आधारित होगा बिजली की खपत, ऊर्जा क्षेत्र में होगा सुधार
‘योजना की स्वीकृति मिल गयी है. जनवरी 2016 से काम आरंभ किया जायेगा. योजना के तहत 1408 गांवों व टोलों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है.’
– गोपाल प्रसाद
कार्यपालक अभियंता
विद्युत विभाग, देवघर.