देवघर: शहर के प्राइवेट स्कूलों में गुरुवार से कक्षाएं शुरू हो जायेगी. गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स हाइस्कूल एवं प्लस टू रेड रोज स्कूल प्रबंधन ने दुर्गापूजा व बकरीद को देखते हुए 10 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक स्कूलों में छुट्टी कर दी थी. देवसंघ नेशनल स्कूल 20 अक्तूबर को खुलेगा.
एनएसएस सेवा शिविर का आयोजन 22 के बाद : देवघर. एएस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई 3 द्वारा सेवा शिविर का आयोजन 22 अक्तूबर के बाद किया जायेगा. कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत सेवा शिविर का आयोजन 18 से 24 अक्तूबर तक निर्धारित था. लेकिन, अपरिहार्य कारण से सेवा शिविर के लिए तिथि में फेर बदल किया गया है.