जहां वरीय पदाधकारियों के निर्देश पर कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कर्मचारियों (गार्ड प्रेमचंद, अरूण कुमार मंडल व रोहित कुमार मंडल) से सघन पूछताछ की. पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे छापेमारी की योजना बना रही है. मगर यह छापेमारी कब अौर कहां होगी. इस बात का खुलासा करने से पुलिस कतरा रही है.
Advertisement
कैश लूट कांड: कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के लोगों से दिन भर पूछताछ
देवघर : आरसीआइ कैश मेनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कैश वाहन से दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट मामले में सारवां थाने में दर्ज प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस का अनुसंधान तेज हो गया है. घटना के 60 घंटे बाद मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस पदाधिकारियों की टीम बुधवार की सुबह से नगर […]
देवघर : आरसीआइ कैश मेनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कैश वाहन से दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट मामले में सारवां थाने में दर्ज प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस का अनुसंधान तेज हो गया है. घटना के 60 घंटे बाद मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस पदाधिकारियों की टीम बुधवार की सुबह से नगर थाना परिसर में जुटी.
सर्विसेज के कर्मचारियों के रिकार्ड को खंगालने में जुटी है पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो, पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आये हैं. उसके आधार पर पुलिस कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड को खंगाल रही है. अधिकांश कर्मचारी 3,500 से 4,000 रुपये की पगार पर अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में क्या इतनी बड़ी राशि अपने हाथ में पाकर उनकी निष्ठा नहीं डोल सकती है. कहीं न कहीं इसके लिए कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के पदाधिकारी भी जिम्मेवार हैं. जो बिना पता-ठिकाना के वेरीफिकेशन कराये इन सभी को बहाल कर लिये हैं. अनुसंधान के दौरान जो बातें सामने उभर कर आ रही है. उससे साफ कि बिना वेरीफिकेशन ही कर्मियों को सर्विसेज में डयूटी लगा दी गयी. घटना के लिए बहुत हद सर्विसेज के पदाधिकारी भी जिम्मेवार हैं.
कहती हैं एसपी
कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान जो बातें छनकर आयी हैं. उस आधार पर एक-दो कर्मी संदेह के घेरे में हैं. उनके सर्विस रिकार्ड के साथ कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. कैश ले जाते वक्त वाहन में कोई भी बैंक कर्मी शामिल नहीं था. जबकि बोकारो से किसी संदिग्ध के पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किये जाने की बात की जानकारी मुझे नहीं है. फिलहाल मामले में सघन अनुसंधान जारी है. जल्द ही नतीजा सामने आने की उम्मीद है.
– ए. विजयलक्ष्मी, एसपी, देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement