देवघर : सिंचाई अतिथि शाला में विकास कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आजसू की बैठक हुई. इसमें कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा आहूत मानव श्रृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
जिले से दो हजार लोग शामिल होंगे. इसके लिए 50-50 की टुकड़ियों में बांटा गया है. प्रत्येक कमेटी एक प्रभारी रहेंगे. इस संबंध में सोना सिन्हा ने बताया कि जिले से एक अक्तूबर को लोग इंटर सिटी से रवाना होंगे.
इसके लिए जिला सचिव सोना सिन्हा को बैठक बुलाने व पार्टी कार्यकर्ताओं को सूचना देने के लिए अधिकृत किया गया. वहीं रथ के सफल संचालन के लिए प्रखंड प्रभारी की घोषणा की गयी. यह पर्यवेक्षक प्रभारी की देख–रेख में प्रखंड अध्यक्ष के साथ रथ का भ्रमण करेंगे. इस दौरान नुक्कड़ सभा कर जनता को विशेष राज्य का दर्जा से होनेवाले लाभ के विषय में संदेश देंगे.