देवघर: सदर अस्पताल में चार-पांच दिनों से सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं. ये बिना सूचना दिये ड्यूटी से गायब हैं. इस कारण अस्पताल परिसर के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. जहां-तहां पॉलिथीन, वेस्टेज मेडिकल उपकरण व खाने पीने का सामान फेंका हुआ है. वहीं वार्डो में दरुगध से मरीजों को नाक पर कपड़ा रख कर जाना पड़ रहा है. इससे ज्यादा खराब हाल मरीजों का है.
जबकि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की साफ-सफाई का जिम्मा प्राइवेट एजेंसियों के हाथों में सौंपा है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, लेकिन आउट सोर्सिग के बाद भी हाल जस का तस है.
फ्रंट लाइन एजेंसी द्वारा आठ सफाई कर्मी ड्यूटी के लिए लगाये गये हैं. उन्हें तीन शिफ्ट में साफ -सफाई करनी है. ऐसी स्थिति को देख कर सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार ने फ्रंट लाइन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें नहीं तो एग्रीमेंट समाप्त कर दिया जायेगा. इस संबंध में फ्रंट लाइन एजेंसी से संपर्क नहीं हो पाया.