-घर है वार्ड नं 18 में, नाम चला गया है वार्ड नं 20 में-वार्ड 18 के 150 से अधिक लोगों का नाम चला गया है वार्ड 20 में-मतदाता हैं परेशानसंवाददाता, देवघरएक ओर चुनाव आयोग अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए कृत संकल्प है. इसके लिए प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है. चुनाव के दिन सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में छुट्टी दी जाती है. बावजूद देवघर जिला में आयोजित देवघर नगर निगम चुनाव में मतदाता चाहने के बाद भी मतदान से वंचित हो सकते हैं. कुछ लोग जो जिंदा हैं उनका नाम नहीं मिल रहा है. वहीं कुछ मृतक का वोटर लिस्ट में नाम है. इतना ही नहीं कई मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में चला गया है. आश्चर्य की बात यह है कि झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार का नाम भी वार्ड नं 20 में चला गया है. ऐसे में वह अपने वार्ड के मन पसंद पार्षद भी चुनने से वंचित हो जायेंगे. उनके आस-पास के लगभग 150 से मतदाताओं का नाम वार्ड नं 20 में चला गया है. दरअसल निगम की ओर से गुमास्ता गली, चंद्रशेखर ओझा पथ, शिवगंगा लेन, चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ के कुल 711 लोगों को जोड़ कर नया वार्ड नं 18 बनाया गया है. इसमें बुथ संख्या 216, 217, 218 को शामिल किया गया है. इसमें लगभग चार वोटर हैं. नये वार्ड में बूथ संख्या 218 से ही मात्र 130 वोटर का नाम चढ़ा है. 216 व 217 से किसी का नाम नहीं चढ़ा है. सभी का नाम वार्ड नं 20 में चला गया है. अब समय भी नहीं बचा है कि इन खामियों को ठीक कराया जा सकेण्
BREAKING NEWS
मंत्री राज पलिवार अपने पसंद का नहीं चुन सकेंगे वार्ड पार्षद
-घर है वार्ड नं 18 में, नाम चला गया है वार्ड नं 20 में-वार्ड 18 के 150 से अधिक लोगों का नाम चला गया है वार्ड 20 में-मतदाता हैं परेशानसंवाददाता, देवघरएक ओर चुनाव आयोग अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए कृत संकल्प है. इसके लिए प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है. चुनाव के दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement