देवघर: केंद्र सरकार गरीबी उन्नमूलन की महत्वपूर्ण योजना ‘स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना’(एसजीएसवाइ) देवघर जिले में दम तोड़ रही है. पिछले एक वर्षो से इस योजना के मद में देवघर को आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है.
राशि खत्म होने से जिले के लगभग पांच हजार सेल्फ एंड हेल्प ग्रुप(एसएचजी) बेरोजगार हो गयी है. इसमें अधिकांश ग्रुप महिलाओं का है. इस ग्रुप में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाली(बीपीएलधारी) अधिकांश महिला है. योजना का उद्देश्य बीपीएल परिवार को स्वरोजगार से जोड़कर उनका जीवन स्तर को उपर उठाना है. इसमें प्रत्येक बीपीएल ग्रुप को 50 फीसदी अनुदान पर ऋण देने का प्रावधान है.
कौन-कौन सा रोजगार बाधित : इन ग्रुप का बैंकों से जोड़कर ग्रेडिंग के अनुसार सरकार एसजीएसवाइ से अनुदान व ऋण की राशि मुहैया कराती है. एसजीएसवाइ से एसएचजी को बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, अगरबत्ती उद्योग, मोमबत्ती उद्योग, उन्नत कृषि योजना, सब्जी उत्पादन उद्योग, गाय पालन व छोटो-छोटे परंपरागत कुटीर उद्योग की योजना शामिल है. राशि खत्म होने के ग्रेडिंग के बाद भी कई एसएचजी को इन विभिन्न उद्योगों के लिए ऋण नहीं मिल पाया है.