देवघर. विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नगर निगम चुनाव में भी प्रत्याशियों के खर्चों पर चुनाव आयोग के कैमरे की नजर रहेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो निगरानी दल व उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. दोनों टीमों का अलग-अलग कार्य होगा.
वीडियो निगरानी की टीम उम्मीदवारों के खर्चों पर पैनी नजर रखेगी. टीम की ओर से वीडियोग्राफी करायी जायेगी. उम्मीदवारों की रैलियां, सभा, जुलूस व बैठक में होने वाले खर्चों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी होगी. इसकी सीडी तैयार कर निर्वाचन व्यय कोषांग को दी जायेगी.
रैलियां व जुलूस में शामिल कुरसियां, टेबुल व मोटरसाइकिल की संख्या निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति से अधिक प्रयोग किये जाने पर प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में शामिल किये जायेंगे. इस बीच अगर कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पक्ष में कोई सेलिब्रिटी को बुलाते हैं तो इसे कैमरे की जद में शामिल किया जायेगा. जबकि उड़नदस्ता की टीम अवैध शराब, नगदी, मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली वस्तुएं पर नजर रखेगी. गैर कानूनी चीजें पकड़े जाने पर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी व उम्मीदवार पर प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है.