24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने किया कमेटी का पुनर्गठन

मधुपुर: स्थानीय किसान भवन सभागार में गुरुवार को पूर्व मंत्री सह जिला संयोजक हाजी हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता मौजूद थे. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में कमेटी का पुनर्गठन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. […]

मधुपुर: स्थानीय किसान भवन सभागार में गुरुवार को पूर्व मंत्री सह जिला संयोजक हाजी हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता मौजूद थे. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में कमेटी का पुनर्गठन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी.

इसके लिए पर्यवेक्षक मनोनित किये गये. दो अप्रैल को देवघर जिला के सभी प्रखंड व नगर कमेटी का पुनर्गठन एक ही तिथि को किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में दो-दो संयोजक मनोनीत किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला कमेटी की तिथि प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन के बाद तय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जमेशपुर में अप्रैल माह में आयोजित होने वाले महाधिवेशन को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है. उन्होंने अधिवेशन में डेलिगेट व सक्रिय कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पहुंचने की अपील किया है.

मौके पर निर्मला भारती, हफीजुल हसन, अब्दुल रशीद, नरसिंह मुमरू, संजय शर्मा, नौशाद खान, दिलावर हुसैन, आबुतालिब अंसारी, अस्तानंद झा, दिनेश्वर किस्कू, जयप्रकाश मंडल, सोहन मुमू, जुलेश मरांडी, असार अहमद, तेज नारायण वर्मा, जियाउल हक, अल्ताफ हुसैन, राजेश दास, मोरिफ खान, इस्तियाक मिर्जा, बलराम मंडल, आशीष आचार्य, गुलाम असर्फ, फैयाज अहमद, दिलीप जयसवाल, भागीरथ गौस्वामी, सहदेव रवानी, अब्दुल रहमान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें