14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : एएस कॉलेज में मना सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय का 34वां स्थापना दिवस

एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं ने कुलगीत गाये.

वरीय संवाददाता, देवघर. एएस महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में सिदो-कान्हू मूर्म विश्वविद्यालय का 34वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना. समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व झारखंड के महान सपूत सिदो-कान्हू के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उपस्थित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सामूहिक रूप से विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया गया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के स्थापना काल से लेकर अब तक सफर बयां की. यहां पारंपरिक विषयों के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, बीएड, बीबीए, बीसीए, बी-टेक जैसे व्यावसायिक कोर्स भी चल रहे हैं. विश्वविद्यालय से निकले छात्र बड़े-बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मंच संचालन कर रही डॉ. भारती प्रसाद ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक-कर्मी यह प्रण लें कि पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. समारोह में डॉ. अशोक कुमार, डॉ. किरण पाठक, डॉ. अरविंद झा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पामेला, डॉ. आर. मालाकार, डॉ. हुसैन शेख, डॉ. मुकेश, सुश्री संगीता हेंब्रम, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. अंजना यादव, डॉ. अनुराधा, डॉ. अभय, डॉ. उमा सिंह, डॉ. राजेश बिसेन, डॉ. सुनीता, डॉ. पूनम ठाकुर, डॉ. इंद्रजीत समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं. शिक्षकेतर कर्मी सुनील वर्मा, अमित, उमेश, मुकुल, सिकंदर, दीपक, निशिकांत, राजीव आदि के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर उत्सव में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel