जिला इकाई देवघर के सचिव बिमलेश कुमार पंकज ने बताया कि झारखंड राज्य में प्लस टू विद्यालयों में कार्यरत प्लस टू शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने, समस्याओं पर परिचर्चा करने एवं उसके समाधान के लिए सलाह देने के उद्देश्य से निर्मित सभी प्लस टू कर्मियों का प्रतिनिधित्व कररने वाला एकमात्र संगठन झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ है.
अक्तूबर 14 में संघ के गठन के बाद राज्य इकाई स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव योगेंद्र प्रसाद ठाकुर, कोषाध्यक्ष अतहर हसन सहित अन्य पदाधिकारियों एवं जिले भर के सदस्यों के अथक परिणाम का नतीजा है कि संघ को वैधानिक आधार मिला.