22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य अभियंता ने लिया पुनासी डैम के कार्यों का जायजा, कार्य धीमा देख दिया निर्देश

पुनासी का फाइल फोटो लगा लेंसंवाददाता, देवघर पुनासी डैम का काम करने वाली कंपनी विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा कार्यों में रुचि नहीं दिखाने के कारण डैम का कार्य काफी धीमा रहने की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंचते ही हड़कंप मच गया. बुधवार के जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख(रांची) के निर्देश पर मुख्य […]

पुनासी का फाइल फोटो लगा लेंसंवाददाता, देवघर पुनासी डैम का काम करने वाली कंपनी विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा कार्यों में रुचि नहीं दिखाने के कारण डैम का कार्य काफी धीमा रहने की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंचते ही हड़कंप मच गया. बुधवार के जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख(रांची) के निर्देश पर मुख्य अभियंता हेमंत कुमार आनन-फानन में अपनी टीम के साथ पुनासी डैम पहुंचे. मुख्य अभियंता के साथ अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, गुण नियंत्रक समेत सहायक अभियंता व कनीय अभियंता की टीम थी. मुख्य अभियंता ने कार्यस्थल पर ही एक-एक कार्य का रिव्यू व निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यस्थल पर कंपनी ने पर्याप्त मशीन, तकनीकी टीम व मजदूरों की संख्या कम है. इस पर मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने विजेता प्रोजेक्टस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रतिनिधियों को 24 घंटे के अंदर मशीन, तकनीकी विशेषज्ञ व मजदूरों की संख्या कार्यस्थल पर बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए सहायक अभियंता व कनीय अभियंता नियमित मॉनिटरिंग करेंगे. इस दौरान गुण नियंत्रक को भी कार्यों की नियमित जांच का निर्देश दिया गया. मुख्य अभियंता ने बताया कि अगर 31 मार्च से पहले काम पूरा नहीं हुआ तो विभाग एग्रीमेंट के अनुसार विभागीय नियमों के तहत कंपनी के खिलाफ कदम उठायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें