देवघर : नगर थानांतर्गत तिवारी चौक के समीप निवासी एक युवती ने बिहार अंतर्गत पटना निवासी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में शनिवार को ही बाबा मंदिर में शादी रचा ली. मामले की शिकायत युवती के पिता ने थाने में दिया था. पुलिस द्वारा दबाव बनाने पर दोनों रविवार दोपहर बाद थाने में हाजिर होकर एक-दूसरे को बालिग बताया.
दोनों ने कहा पढ़ने के दौरान दोनों में जान-पहचान हुई थी और प्रेम हो गया था. दोनों के परिवार वाले इस संबंध पर राजी नहीं थे. ऐसे में दोनों ने मर्जी से मंदिर में शादी रचा ली थी. बालिग होने के कारण मामले में कोई कार्रवाई तो नहीं हुई, किंतु दोनों को शादी का रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गयी.