22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पिस्तौल के साथ दो युवक गिरफ्तार

आर्म्स सप्लायर की सूचना पर नगर पुलिस ने की छापेमारीदेवघर स्टेशन के आगे रांगा मोड़ रेलवे पुल के पास से हुई गिरफ्तारीगिरफ्तार युवकों में एक कुंडा का व दूसरा बिहार अंतर्गत बांका निवासीमुढ़ी से भरे थैले में छिपा रखा था सभी पिस्तौल संवाददाता, देवघरनगर पुलिस की छापेमारी टीम ने शनिवार रात में देवघर स्टेशन के […]

आर्म्स सप्लायर की सूचना पर नगर पुलिस ने की छापेमारीदेवघर स्टेशन के आगे रांगा मोड़ रेलवे पुल के पास से हुई गिरफ्तारीगिरफ्तार युवकों में एक कुंडा का व दूसरा बिहार अंतर्गत बांका निवासीमुढ़ी से भरे थैले में छिपा रखा था सभी पिस्तौल संवाददाता, देवघरनगर पुलिस की छापेमारी टीम ने शनिवार रात में देवघर स्टेशन के आगे रांगा मोड़ रेलवे पुल के समीप से पांच पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में एक बिहार अंतर्गत बांका जिले का है, जबकि दूसरा कुंडा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि आर्म्स सप्लायर किसी अपराधी के साथ हथियार का डील करने वाला है. इसके बाद सादे लिबास में पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को पिस्तौल के साथ दबोच लिया. उक्त पिस्तौल को उन दोनों ने मुढ़ी से भरे थैले में छिपा रखा था. दोनों को छापेमारी टीम ने थाना लाया. थाने में उन दोनों से इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं. इन दोनों ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि एक दूसरे गैंग का युवक रात में गोली लेकर आने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिये दबोचे गये दोनों आरोपितों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये आरोपितों में मो वसीर व राजू शामिल है. प्रथम द्रष्टया वसीर ने पुलिस को बताया कि वह बांका का रहने वाला है, यहां मोहनपुर थाना के जैतपुर में भी वह रहता है. पुलिस तत्काल इसका सत्यापन करने में जुटी है. इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें