18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर, सारठ, मधुपुर व जरमुंडी सीट पर 22 कांग्रेसियों ने की दावेदारी

कांग्रेस पार्टी ने देवघर जिले की चार विधानसभा सीटों देवघर, सारठ, मधुपुर, और जरमुंडी के लिए 22 दावेदारों का बायोडाटा एकत्र किया है.

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के पास पहुंचा नाम, आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय

संवाददाता, देवघर

कांग्रेस पार्टी ने देवघर जिले की चार विधानसभा सीटों देवघर, सारठ, मधुपुर, और जरमुंडी के लिए 22 दावेदारों का बायोडाटा एकत्र किया है. सभी बायोडेटा 26 अगस्त को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जमा कराये गये और अब इन्हें कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा जांचा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ग्रास रूट स्तर पर दावेदारों की पहचान, उपलब्धियों, और जनता के प्रति उनके रुख की जानकारी जुटाने के लिए विशेष टीम भेज रहा है. दावेदारों ने अपनी दावेदारी के साथ-साथ सक्रियता भी बढ़ा दी है, जैसे क्षेत्र में पोस्टर लगाना और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना. कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि गठबंधन के तहत सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय आलाकमान लेगा, और पार्टी हर सीट पर उम्मीदवार खोज रही है. पिछले चुनाव में गठबंधन के कारण सीटें चली गयी थीं, जिससे पार्टी इस बार विधायकों की जमीन पर स्थिति का भी आकलन कर रही है. कांग्रेस इस बार टिकट वितरण में जाति कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकती है, विशेषकर जिन जातियों की आबादी अधिक है, उन जाति के वोटरों को साधने की भी कोशिश की जायेगी. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी एक-एक बिंदु पर नजर रख रही है. कई दावेदार रांची में उसके सदस्यों से भी संपर्क कर रहे हैं.

कहां से किसने की दावेदारी

देवघर विधानसभा : राजेंद्र दास, केदार दास, गणेश दास, चमेली देवी व बृजभूषण राम.

मधुपुर विधानसभा : फैयाज केसर,अशोक वर्मा, ओमप्रकाश यादव,गोल्डी खान व मृत्यंजय ओझा

सारठ विधानसभा : दिनेश कुमार मंडल, अश्विनी कुमार, रोशन आरा व राशिद इमाम

जरमुंडी विधानसभा : पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, रवि केशरी, मणिशंकर, दीपक कुमार सिंह, कुमार राज, अमित झा, चंद्रशेखर यादव, रमणीकांत झा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel