प्रतिनिधि, देवीपुर. देवघर जिले के देवीपुर एम्स में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर व रक्त केंद्र सदर अस्पताल देवघर के सहयोग से भारत सरकार के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय व उप निदेशक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल अभिक दास के संदेश और अन्य सम्मानित अतिथियों की ओर से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. मौके पर डीन डॉ हरमिंदर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्य रंजन पात्रा, डीन डॉ. जाह्नवी, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अन्य अतिथि शामिल थे. एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक व उप निदेशक के साथ ही रेडक्रॉस के पदाधिकारियों, एम्स के डॉक्टरों, नर्सों अन्य कर्मचारियों व उपस्थिति लोगों सहित अन्य अतिथियों ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में बताया, साथ ही दूसरों में जागरुकता फैलाने की शपथ ली. रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे एम्स देवघर के ब्लॉक सी के प्रथम तल में शुरू किया गया. देवघर सिविल सर्जन ने रक्तदान शिविर के लिए सदर अस्पताल देवघर से स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भेजी. अतिथियों ने रक्तदान स्थल का दौरा किया और रक्तदाताओं को सम्मानित किया. रक्तदान के लिए 30 से अधिक स्वयंसेवक पहुंचे जिनमें से 18 लोगों को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया. रक्तदान शिविर में एम्स देवघर के विभिन्न संकायों, नर्सिंग अधिकारियों, छात्रों, और अन्य कर्मचारियों और अन्य स्वयंसेवकों की ओर से कुल 18 यूनिट रक्त स्वैच्छिक रूप से दान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

