22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित की जमीन पर कब्जा करने का मामला कोर्ट आया

विधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश शरण सिंह की अदालत में मोहनपुर थाना के रामपुर गांव निवासी शंकर दास ने पीसीआर दाखिल किया है. इस मामले में दीपक कुमार राव, रंजीत राव, नारायण राव, कुमुद रंजन राव तथा मनोज कुमार पाठक को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी दलित समुदाय से आता है. […]

विधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश शरण सिंह की अदालत में मोहनपुर थाना के रामपुर गांव निवासी शंकर दास ने पीसीआर दाखिल किया है. इस मामले में दीपक कुमार राव, रंजीत राव, नारायण राव, कुमुद रंजन राव तथा मनोज कुमार पाठक को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा के अनुसार परिवादी दलित समुदाय से आता है. मौजा रिखिया के अंतर्गत एक जमीन का पावर ऑफ एटॉर्नी मिला है. परिवादी ने मोहनपुर सीओ को जमीन मापी का आवेदन दिया था और अंचल से अमीन मापी के लिए स्थल पर गया तो आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर जमा हो गये. कहा है कि जमीन मापी करने पर आरोपितों ने मना कर दी तथा परिवादी को जाति सूचक शब्द लगा कर गाली दिया. सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा दलित प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस केस को पंजीकृत कर न्यायिक दंडाधिकारी पीके शर्मा की अदालत में भेज दिया है.———–पानी भरने को लेकर झंझटदेवघर :मोहनपुर थाना के सिरसा नुनथर गांव निवासी मालती देवी ने शिकायतवाद दर्ज कराया है. इस मामले में अर्जुन मंडल के अलावा आठ लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि कुआं पर पानी भरने को लेकर विवाद हुआ जिसमें आरोपितों ने मारपीट की एवं घुस कर नकदी व कपड़े ले लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें