– बैजनाथ स्वयं सहायता समूह के है महिलाएं- मामला पहुंचा एसडीजेएम कोर्टविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर की अदालत में जालसाजी का मामला थाना में दर्ज कर भेजा गया है. मामले के आरोपितों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं हो पायी है. जसीडीह थाना के दोंगी गांव में अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारी के नाम से अवैध तरीके से आवंटित अनाज वितरित करने का मामला प्रकाश में आया था. गांव के राम विलास तुरी ने इस आशय का शिकायत आवेदन दिया था जिसमें स्वयं सहायता समूह के सचिव, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत नौ लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया था कि सरकार द्वारा आवंटित खाद्यान्न में फर्जीवाड़ा हो रहा है. इसकी जांच पंचायत राज पदाधिकारी ने की थी और सही पाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया. इस मुकदमा में स्वयं सहायता समूह के सचिव रीता देवी, अध्यक्ष यशोदा देवी, कोषाध्यक्ष गीता देवी के अलावा झलिया देवी, मुंद्रिका देवी, रेखा देवी, सुजाना देवी, सन्नू देवी तथा जाशो देवी को आरोपित किया है. आरोपितों के विरुद्ध जसीडीह थाना कांड संख्या 220/14 दर्ज कर भादवि की धारा 467, 468,471, 420 तथा 7 इसी एक्ट लगायी गयी है.
सचिव समेत नौ लोगों के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज
– बैजनाथ स्वयं सहायता समूह के है महिलाएं- मामला पहुंचा एसडीजेएम कोर्टविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर की अदालत में जालसाजी का मामला थाना में दर्ज कर भेजा गया है. मामले के आरोपितों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं हो पायी है. जसीडीह थाना के दोंगी गांव में अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारी के नाम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement