ड्रग एडिक्शन के कारण शरीर की हालत है खराब मेडिकल बोर्ड गठन की संभावना, बोर्ड ही ले सकती है बेहतर इलाज का फैसला देवघर :देर शाम मधुपुर निवासी हुमायूं अंसारी की तबियत बिगड़ने पर केंद्रीय कारा प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे […]
ड्रग एडिक्शन के कारण शरीर की हालत है खराब
मेडिकल बोर्ड गठन की संभावना, बोर्ड ही ले सकती है बेहतर इलाज का फैसला
देवघर :देर शाम मधुपुर निवासी हुमायूं अंसारी की तबियत बिगड़ने पर केंद्रीय कारा प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अॉब्जर्वेशन के लिए अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया है. अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार, हुमायुं अॉल टाइप ड्रग एडिक्शन का आदी है. स्थिति काफी खराब है, ऐसे में उसके इलाज को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किये जाने की संभावना है. बोर्ड में निर्णय के बाद ही उसे हाइयर सेंटर या ड्रग छुड़ाने वाली संस्थान के लिए भेजा जा सकता है.
बताते चलें कि 29 दिसंबर को मधुपुर के पनहियाकोला मोहल्ला निवासी उमेश मिश्रा की हत्या करने व मृतक के बेटे ज्ञानेश मिश्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित हुमायूं अंसारी को मधुपुर पुलिस ने पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था.