रांची : देवघर के पंडा दिवाकर शंकर मिश्रा का फेसबुक अकाउंट हैक कर साइबर अपराधियों ने उनके दुर्घटनाग्रस्त के बाद ऑपरेशन होने के नाम पर एक पत्रकार सहित कई लोगों से रुपये की ठगी कर ली़ एयरपोर्ट रोड के वीर कुंवर सिंह रोड निवासी पत्रकार से पहले 10 हजार रुपये की ठगी की गयी.
इसके बाद 20 हजार रुपये की मांग की गयी. शक होने पर जब उन्होंने दिवाकर शंकर मिश्रा से बात की तो पता चला कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है और उनकी दुर्घटना की बात कह कर पैसे मांगे जा रहे है़ं ठगी के संबंध में पत्रकार धर्मवीर सिन्हा ने डोरंडा पुलिस को सूचना दी है़
पंडा दिवाकर ने बताया कि उनकी भतीजी के साथ-साथ कई लोगों से भी मेरे नाम पर रुपये मंगाये जा रहे है़ं धर्मवीर सिन्हा ने गूगल एकाउंट से रुपये ट्रांसफर किया था.
उन्होंने बताया कि पहली बार रुपये भेजने के कुछ ही देर बाद 20 हजार रुपये मांगे गये. मैसेज में कहा गया कि बहुत जरूरी है, रुपये नहीं रहने पर ऑपरेशन नहीं होगा़ यह भी कहा गया कि दिवाकर मिश्रा आइसीयू में हैं. कहा गया कि कल सुबह 8:30 बजे तक रुपये वापस कर देंगे़ साइबर अपराधी जब धर्मवीर पर दबाव डालने लगे तो उन्हें शक होने लगा. इसके बाद दिवाकर मिश्रा को फाेन किया
श्री सिन्हा के पास जो फोन नंबर था वह नेटवर्क से बाहर था तो उन्होंने अपने मित्र से उनका दूसरा नंबर लिया़ जब बात हुई तो पता चला कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी की जा रही है़ दूसरी ओर कुछ और परिचितों को फेस बुक से दिवाकर मिश्रा के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली तो कई लोगों ने उन्हें फोन किया. इसके बाद सबको बताया गया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है