देवघर : बीते कुछ दिनों से अचानक सुबह-शाम व रात का तापमान बदल जा रहा है. कुछ दिनों से क्षेत्र में काफी ठंड का मौसम है. इसका सीधा असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है. इस कारण आज सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसमें सबसे अधिक मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी व पेट दर्द के मरीज हैं. लेकिन इसका असर सबसे अधिक बच्चों व बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ रहा है. ऐसे में लगभग हर घर से कोई न कोई सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है.
Advertisement
ठंड में सर्दी, खांसी व पेट दर्द के बढ़े मरीज
देवघर : बीते कुछ दिनों से अचानक सुबह-शाम व रात का तापमान बदल जा रहा है. कुछ दिनों से क्षेत्र में काफी ठंड का मौसम है. इसका सीधा असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है. इस कारण आज सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिसमें सबसे अधिक मरीज […]
वहीं कुछ लोगों को नाक-कान व गले से संबंधित इंफेक्शन, एलर्जी जैसी समस्या हो रही है. जिससे प्रतिदिन सरकारी अस्पताल तथा निजी अस्पतालों में आंकड़ा बढ़ाता रहा है. प्रतिदिन सदर अस्पताल में लगभग 80 मारीज सर्दी, खांसी, बुखार ओर पेट दर्द से पीड़ित होते हैं.
यदि सरकारी अस्पताल को अन्य सीएचसी व निजी अस्पतालों में भी मरीजों की आंकड़ा निकाला जाये तो यह मरीज लगभग एक हजार से ऊपर हो जायेगा. ऐसे में अस्पताल में पर्चा बनवाने के काउंटर से लेकर ओपीडी, इमजेंसी और दवा वितरण केन्द्र पर हर जगह मरीजों की लाइन लगी रहती है.
ठंड में कैसे करें बचाव
उबाल कर पानी पीयें, गरम कपड़े का प्रयोग करें, बासी भोजन ना करें, ठंड के कारण वायरल इंफेक्शन हो सकता है, इससे इंफेक्शन गले में खराश व खांसी की शिकायत होती है. इन कारणों से लोगों को सर्दी- खांसी व वायरल बुखार हो सकता है. एलर्जी और वायरल से सबसे ज्यादा बच्चे पीड़ित होते हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें ओर दवाई शुरू कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement