10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : चौथे व पांचवें चरण के लिए 53 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

दो मंत्री व छह विधायकों ने किया नामांकन धनबाद-देवघर : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को धनबाद में पांच वर्तमान विधायक के अलावा दो पूर्व मंत्रियों सहित कई प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. धनबाद से राम विनय सिंह (हम), विपिन कुमार (जदयू), […]

दो मंत्री व छह विधायकों ने किया नामांकन
धनबाद-देवघर : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को धनबाद में पांच वर्तमान विधायक के अलावा दो पूर्व मंत्रियों सहित कई प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. धनबाद से राम विनय सिंह (हम), विपिन कुमार (जदयू), विकास रंजन (लोजपा) तथा निर्दलीय अखिलेश्वर महतो व उमेश पासवान ने नामांकन किया.
ताम-झाम के साथ पहुंचे ढुलू : बाघमारा विधायक ढुलू महतो नामांकन के लिए ताम-झाम के साथ धनबाद पहुंचे. उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. बाघमारा से निर्दलीय प्रत्याशी इंदु देवी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया.
पहले रागिनी, फिर संजीव ने किया नामांकन : झरिया से विधायक संजीव सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. विधायक ने पहले अपनी पत्नी सह भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह का नामांकन कराया. बाद में दुबारा आ कर खुद नामांकन किया. झरिया से आजसू पार्टी की तरफ से अवधेश कुमार ने भी नामांकन किया. झरिया से आज जानकी देवी (एपीआइ) तथा विजय कुमार राय (सपा) ने भी नामांकन किया.
बिना ताम-झाम के अरूप, फूलचंद, अपर्णा ने भरा पर्चा
निरसा से विधायक अरूप चटर्जी ने मासस, भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता ने चार-चार सेटों में नामांकन किया. सिंदरी से विधायक फूलचंद मंडल ने झामुमो, इंद्रजीत महतो ने भाजपा, सदानंद उर्फ मंटू महतो ने आजसू तथा आनंद महतो ने मासस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. टुंडी से पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने झामुमो, केके तिवारी ने जदयू तथा द्वारिका प्रसाद लाला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया.
देवघर में चार और मधुपुर में पांच नामांकन
देवघर. देवघर, मधुपुर सीट के साथ बुधवार से सारठ के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. देवघर से नारायण दास (भाजपा), संतोष पासवान (आजसू), शंभु तुरी (भाकपा) व चंद्रशेखर रजक (बसपा), मधुपुर से राज पलिवार (भाजपा), हाजी हुसैन अंसारी (झामुमो), हरे कृष्ण राय (टीएमसी), पुलिस मंडल (बली राजा पार्टी), रघुपति पंडित (निर्दलीय) ने पर्चा भरा.
बोकारो से नौ और चंदनकियारी से छह प्रत्याशियों का नामांकन
चास : बोकारो सीट के लिए बुधवार को नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं चंदनकियारी में छह ने नामांकन दाखिल किया. बोकारो से पर्चा भरने वालों में श्वेता सिंह (कांग्रेस), हरेंद्र नाथ चौबे (आप), चंडीचरण महतो (आमरा बांगाली) समेत राजेश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार कौशल, नवल शर्मा, राजेश कुमार, सलीम खान व निताई दत्ता और चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी (भाजपा), विजय कुमार रजवार (झामुमो), भोलानाथ बाउरी (शिवसेना) के अलावा निर्दलीय जगेश्वर प्रसाद हाजरा, प्रकाश दास शामिल हैं.
गिरिडीह, गांडेय व जमुआ से छह ने भरा पर्चा
गिरिडीह. गिरिडीह में बुधवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. गिरिडीह सीट से चार प्रत्याशियों में सुदिव्य कुमार (झामुमो), चुन्नूकांत (झाविमो), सीमा कुमारी (तृणमूल कांग्रेस) और निर्दलीय श्याम प्रसाद वर्णवाल, जमुआ से राकांपा की मंजू कुमारी और गांडेय से निर्दलीय ललिता देवी शामिल हैं.
झामुमो प्रत्याशी श्री कुमार के विरुद्ध न्यायालय में एक मामला दर्ज है. यह मजदूरों के मुआवजे से संबंधित है. उनके पास नकदी 9 लाख 76 हजार 184 रुपये तथा उनकी पत्नी के हाथ में 5 लाख 25 हजार 269 रुपये है. जबकि उनके बैंक खाते में 4 लाख 79 हजार 48 रुपये, उनकी पत्नी के बैंक खाते में 40 हजार 938 रुपये जमा है. उनके पास कुल चल संपत्ति एक करोड़ 89 लाख 9 हजार 578 रुपये व अचल संपत्ति में 50 लाख की जमीन और मकान उनके पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें