दोनों पक्षों ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी
Advertisement
पार्किंग विवाद में पूर्व विधायक व पड़ोसी भिड़े, प्राथमिकी दर्ज
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप ब्रह्म समाज रोड मुहल्ले में रहने वाले बिहार के बांका जिले के कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव की गाड़ी लगाने में शनिवार रात को सामने के घर वालों से झंझट हो गयी. मामले को लेकर दोनों […]
देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप ब्रह्म समाज रोड मुहल्ले में रहने वाले बिहार के बांका जिले के कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव की गाड़ी लगाने में शनिवार रात को सामने के घर वालों से झंझट हो गयी. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा नगर थाने में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पहला मामला मारपीट व छिनतई का लाखो प्रसाद साह ने दर्ज कराया है, जिसमें संजय वर्मा, सुचित वर्मा, सुभाष चौक के समीप निवासी अमन केसरी व कमली देवी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि रात लगभग आठ बजे पूर्व विधायक राजकिशोर क्षेत्र भ्रमण कर आये और गाड़ी से उतर कर अंदर गये.
इसी बीच संजीव वर्मा जान मारने की नीयत से गेट खोल कर जबरदस्ती अंदर आया. चालक अमित कुमार द्वारा मना करने पर मारपीट की सोने की चेन छिनतई कर ली. अंगरक्षक के बीच-बचाव की कोशिश पर अमीत केसरी ने उसका हथियार छीनने का भी प्रयास किया. सुचित हरवे-हथियार छिपाकर घुसा और मारपीट की. पूर्व विधायक के बैग में 20 हजार रुपये थे, जो चालक अमित के हाथ से छीन लिया. पूर्व विधायक की मां पोर्टिको में बैठी थी. कमली देवी ने उन्हें व पूर्व विधायक को गालियां दी. झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी.
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है, जो देखा जा सकता है. उधर दूसरे पक्ष से सुजीत वर्मा की शिकायत पर मारपीट व गाली-गलौज का काउंटर एफआइआर दर्ज किया गया. इस मामले में राजकिशोर यादव (पप्पू यादव) के चालक व स्टाफ लाखो को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि उसके घर के सामने राजकिशोर का घर है, जिसकी गाड़ी प्राय: उसके घर के सामने लगा रहता है.
23 नवंबर की रात करीब आठ बजे वे लोग अपने प्रतिष्ठान में था, घर के पास उसकी गाड़ी लगायी जा रही थी. मां ने मना की तो चालक ने गाली-गलौज किया, कुर्सी उठाकर मारने का प्रयास किया. मां द्वारा फोन करने पर वे लोग पहुंचे. चालक व स्टाफ लाखो ने गाली-गलौज, मारपीट की. दोनों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement