28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : सुदेश पहले अपनी सीट बचायें : रामकृपाल यादव

देवघर : माल महाराज का मिर्जा खेले होली, सारी मेहनत भाजपा करे और फसल काटे आजसू… कुछ इस अंदाज में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने आजसू पर निशाना साधा. उन्होंने देवघर में पत्रकारों से कहा कि आजसू की जितनी क्षमता है, उतनी सीटें भाजपा दे रही थी. लेकिन आजसू […]

देवघर : माल महाराज का मिर्जा खेले होली, सारी मेहनत भाजपा करे और फसल काटे आजसू… कुछ इस अंदाज में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने आजसू पर निशाना साधा. उन्होंने देवघर में पत्रकारों से कहा कि आजसू की जितनी क्षमता है, उतनी सीटें भाजपा दे रही थी. लेकिन आजसू नेता को घमंड हो गया. आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को दो बार सिल्ली में विपक्षी ने हरा दिया है. सुदेश पहले अपनी सीट बचायें. आजसू को भाजपा दोस्त बनाकर रखना चाहती है, लेकिन उनके ख्वाब बड़े-बड़े हैं.
जनता ऐसी पार्टी के नेता रिजेक्ट कर देगी. झारखंड में जनता केवल पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास की सुनने वाली है. विपक्ष झूठ व लूट की खेती में जुटा है. विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच चल रही है. देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, पुनासी डैम, संस्कृत विवि, दिघरिया डायवर्सिटी पार्क, सोलर मेगा पावर प्लांट आदि जैसे बड़े काम हुए हैं. पहले देवघर में बिजली नहीं रहती थी व सड़कें चलने लायक नहीं थी, अब देवघर पूरी तरह बदल गया है.
सरयू को पार्टी के निर्णय का इंतजार करना था
रामकृपाल ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. भाजपा में व्यक्ति नहीं, बल्कि पार्टी बड़ी है. मंत्री सरयू राय को संयमित रहकर पार्टी के शीर्ष निर्णय का इंतजार करना चाहिए. जिस घर को सरयू समेत करोड़ों कार्यकर्ताओं ने बनाया है, उसे तोड़ना नहीं चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें