देवघर : जिले भर में तराजू व बाट के तीन तथा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बेचने के लिए छह डीलर को लाइसेंस प्राप्त है. जबकि विभाग को जिले में कई जगहों पर तराजू बाट अवैध तरीके से बेचने की सूचना मिल रही है. इस पर विभाग की पैनी नजर है. जल्द ही इन दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
तराजू-बाट व इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बेचने के लिए नौ डीलर ही अधिकृत
देवघर : जिले भर में तराजू व बाट के तीन तथा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बेचने के लिए छह डीलर को लाइसेंस प्राप्त है. जबकि विभाग को जिले में कई जगहों पर तराजू बाट अवैध तरीके से बेचने की सूचना मिल रही है. इस पर विभाग की पैनी नजर है. जल्द ही इन दुकानों पर छापेमारी […]
क्या है नियम
रजिस्टर्ड कंपनियों से तराजू बाट खरीदने पर ही विभाग में उसी के रशीद पर ऑन लाइन तराजू बाट का लाइसेंस निर्गत करने का नियम है. जिस रजिस्टर्ड कंपनी से तराजू बाट खरीदा जाता है, उस कंपनी को हरेक साल लाइसेंस रिनुअल कराने के लिए विभाग को साल भर में बेचे गये तराजू बाट का हिसाब देना होता है. तराजू बाट में अंतर पाये जाने पर संबंधित कंपनियों पर कार्रवाई का प्रावधान है.
इनके पास है लाइसेंस
दिनेश ट्रेडिंग, शुभ लाभ ट्रेडिंग, शिव शक्ति टूल्स ट्रेडिंग, शंकर प्रोडेक्ट इंडस्ट्रिज, सर्राफ मेटल वर्क, विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज, अमन इंटरप्राइजेज मधुपुर, उमानाथ कंपनी, उमेश ट्रेडिंग व उमा गणेश कंपनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement