देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के मलहारा गांव स्थित बहियार में भुटका पंडित के खेत से गांव के कामदेव राउत (45) का शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर रिखिया थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो पुलिस बलों के साथ पहुंचे तथा मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Advertisement
फूल बेचने निकले अधेड़ का शव मिला, हत्या की प्राथमिकी दर्ज
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के मलहारा गांव स्थित बहियार में भुटका पंडित के खेत से गांव के कामदेव राउत (45) का शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर रिखिया थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो पुलिस बलों के साथ पहुंचे तथा मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों के मुताबिक, […]
परिजनों के मुताबिक, कामदेव छह बजे सुबह फूल बेचने मंदिर जाने की बात कह कर घर से निकला. गांव के कुछ लोग जब बहियार की ओर गए थे, तो उनकी नजर गड्ढे में गिरे कामदेव पर पड़ी.
ग्रामीणों की सूचना पर वहां घरवाले पहुंचे और थाने को सूचित किया. इसके बाद रिखिया थाना प्रभारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कामदेव का बायां कनपट्टी फूला हुआ था. उसकी दायीं आंख के भोंह पर खराेंच व दाहिने कमर पर खरोंच के निशान तथा नाक-मुंह व बायीं आंख के ऊपर हल्की मिट्टी लगी हुई थी.
परिजनों ने गला दबाकर कामदेव की हत्या करने की बात कही है. मामले में मृतक के भतीजे रवि राउत की शिकायत पर रिखिया थाने में कामदेव की गला दबाकर हत्या किये जाने का एफआइआर दर्ज कराया गया है. इसमें पांच नामजद गांव के ही पांचू पासी, सिकंदर पासी, सुनील पासी, शिबू पासी व पिंटू पासी सहित अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि दो दिन पूर्व दुर्गा पूजा मेले में आरोपितों द्वारा उसके चाचा के साथ धक्का-मुक्की की गयी थी.
उस वक्त वह चाचा को समझा कर घर ले गया था, लेकिन रात में गाली-गलौज करते हुए आरोपितों ने उसके घर के पास परिजनों को जान मारने की धमकी दी थी. भतीजा का दावा है कि उन्हीं आरोपितों ने मिलकर अन्य अज्ञात की मदद से उसके चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी है. आरोपितों ने घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी थी. रवि ने कहा है कि आरोपित लोग दबंग हैं. रिखिया थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement