देवघर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एएस कॉलेज के एनएसएस टीम लीडर राजेंद्र कुमार साव को नेशनल यूथ अवार्ड दिया जायेगा. 24 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च सम्मान पानेवालों में राजेंद्र देश के 30 युवाओं की सूची में 14वें स्थान पर हैं.
Advertisement
नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित होंगे राजेंद्र
देवघर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एएस कॉलेज के एनएसएस टीम लीडर राजेंद्र कुमार साव को नेशनल यूथ अवार्ड दिया जायेगा. 24 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च सम्मान पानेवालों में राजेंद्र देश के 30 युवाओं की […]
झारखंड से वह इकलौते स्वयंसेवक हैं. राजेंद्र का चयन टीम लीडर के रूप में देवघर में शिक्षादान, रक्तदान व नेत्रदान के अलावा पौधरोपण कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए हुआ है. राजेंद्र उच्चस्तरीय समाज सेवा के लिए जुलाई 2018 में चीन में आयोजित इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में शिरकत कर चुके हैं.
माता-पिता हुए गदगद : राजेंद्र को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होने की सूचना पाकर उनकी माता सुमन देवी व पिता काफी गदगद हैं. राजेंद्र के पिता त्रिवेणी साव पेशे से किसान हैं. भाई राजेश व संतु कुमार साव तथा बहन रूपा फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं. राजेंद्र की कॉलेज की शिक्षा-दीक्षा देवघर से हुई हैं. एएस कॉलेज, देवघर से इकोनोमिक्स में स्नातक हैं. साथ ही बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस एंड इन्फार्मेशन की पढ़ाई चल रही है. मूल रूप से राजेंद्र गिरिडीह (झारखंड) जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत माधोपुर के रहने वाले हैं.
इन्होंने दी बधाई : राजेंद्र के चयन होने पर एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार, योगेंद्र कुमार, अशोक कुमार, झारखंड राज्य एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार, मार्ग्रेट टुडू, एसकेएमयू, दुमका के वीसी डॉ प्रो मनोरंजन सिन्हा, प्रोवीसी हनुमान, कुलसचिव ध्रुवनारायण सिंह, डीएसडबल्यू डॉ गौरव गांगुली, कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार झा सहित कॉलेज के शिक्षक, सहयोगी शिक्षक व सहपाठियों ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement