15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान भारत योजना में राज्य में सारवां सीएचसी को मिला 11वां स्थान

देवघर : आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में सूचीबद्ध 213 सदर अस्पताल, सीएचसी समेत निजी अस्पतालों में देवघर जिले के सारवां सीएचसी को राज्य में 11वां स्थान मिला है. वहीं सारठ सीएचसी को 30वें तथा देवघर सदर अस्पताल 33वें स्थान पर है. जानकारी के अनुसार, यह रैंक अस्पताल में मरीजों को योजना के तहत […]

देवघर : आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में सूचीबद्ध 213 सदर अस्पताल, सीएचसी समेत निजी अस्पतालों में देवघर जिले के सारवां सीएचसी को राज्य में 11वां स्थान मिला है. वहीं सारठ सीएचसी को 30वें तथा देवघर सदर अस्पताल 33वें स्थान पर है.

जानकारी के अनुसार, यह रैंक अस्पताल में मरीजों को योजना के तहत अधिक से अधिक इलाज के आधार पर निर्धारित किया गया है. इस योजना के तहत सारवां सीएचसी के द्वारा अबतक 450 मरीजों को भर्ती कर इलाज कराया गया है. जबकि सारठ सीएचसी में 268 मरीजों को तथा सदर अस्पताल में 224 मरीजों का इलाज कराया गया.
सात दिनों में बने करीब दो हजार गोल्डन कार्ड
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी की प्रथम पूण्यतिथि पर राज्य में नि:शुल्क गोल्डन कार्य वितरण की शुरुआत की गयी है. यह 23 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत जिले के सदर अस्पताल, सभी सीएचसी तथा सूचीबद्ध निजी अस्पताल व प्रज्ञा केंद्रों में नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बना कर वितरण किया जाना है.
लेकिन अबतक मात्र 2239 लाभुकों का ही गोल्डन कार्ड बन सका है, जबकि जिले में 2,50746 लाभुक हैं. जिसमें पूर्व में ही 1,62,358 लाभुकों का गोल्डेन कार्ड बन चुका था, जो अबतक 1,64,647 लाभुक का गोल्डेन कार्ड बन सका है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के अस्पतालों को मिला स्थान
अस्पताल का नाम मरीजों की संख्या रैंक
सारवां सीएचसी 450 11
सारठ सीएचसी 268 30
सदर अस्पताल 224 33
जसीडीह सीएचसी 59 94
करौं सीएचसी 48 110
पालाजोरी सीएचसी 21 137
देवीपुर सीएचसी 20 150
मोहनपुर सीएचसी 12 157
अनुमंडल अस्पताल, मधुपुर 15 161
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel