देवघर : जिला प्रशासन द्वारा घोषणा की गयी थी कि विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से श्रावणी मेला-2019 में रूट लाइन में कतारबद्ध कांवरियों को नि:शुल्क भोजन दिया जायेगा.
इसके लिए जलसार के समीप महालंगर शुरू करने की योजना थी, ताकि रूट लाइन में रात्रि के वक्त कतारबद्ध कांवरियों को भूखा रहना नहीं पड़े. श्रावणी मेला के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक महालंगर तो दूर, लंगर तक शुरू नहीं किया गया है. नतीजा कांवरियों को राहत पहुंचाने के लिए जो प्रशासनिक स्तर पर घोषणा की गयी थी, आज लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कहां है वह महालंगर.