साइबर ठगी. वाट्सअप पर इनाम का फर्जी चेक भेजकर दिया झांसा
बिलासी के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम काउंटर की घटना
बिलासी के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम काउंटर की घटना
पलामू असनपुरा के रहने वाले हैं बोलबम कांवरिया मुकेश कुमार
साथी कांवरिये ने गेट का शीशा तोड़कर बचायी जान
अपने एक साथी के साथ काउंटर पर गये थे पैसों की निकासी करने
देवघर : बिलासी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम काउंटर के दरवाजे पर करंट दौड़ पड़ा. घटना बुधवार की सुबह लगभग 10:50 की है, जब पैसे निकासी करने अपने एक साथी के साथ गये पलामू के असनपुरा निवासी एक कांवरिये मुकेश कुमार ने जैसे ही काउंटर के दरवाजे का हैंडिल पकड़ा उसे जोर का झटका लगा. वे दरवाजे के हैंडिल से चिपक गये. इसके बाद मुकेश ने शीशे के दरवाजे पर जोर लगाया व साथी कांवरिये ने जोर से लात मारकर शीशा तोड़ दिया. घटना में मुकेश धड़ाम से गिर गये, तब जाकर उसकी जान बची.
करंट से घायल मुकेश को लोगों ने पास के ही बेंच पर बैठाया. इस दौरान कांच के टुकड़े से मुकेश का पैर कट गया व उसके सिर में भी गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पहले तो घटना की जानकारी बैंक प्रबंधन को दी. उसके बाद पुलिस पदाधिकारी व एंबुलेंस को सूचना देकर काउंटर को बंद करने व कांवरिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने की बात कही.
कहते हैं बैंक प्रबंधक
घटना की जानकारी नहीं है, मैं पहले बैंक कर्मियों को भेजकर चेक करवा लेता हूं. उसके बाद ही कुछ कहना उचित होगा.
रंजन कुमार, चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा, देवघर