Advertisement
देवघर में बनेगा सांस्कृतिक केंद्र, “11.83 करोड़ मंजूर
देवघर : झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी सह नटराज की नगरी देवघर में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के लगातार प्रयास के बाद भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर सशर्त मंजूरी प्रदान कर दी है. इसका निर्माण टैगोर सांस्कृतिक केंद्र योजना (टीसीसी […]
देवघर : झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी सह नटराज की नगरी देवघर में 19.72 करोड़ रुपये की लागत से सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण होगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के लगातार प्रयास के बाद भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर सशर्त मंजूरी प्रदान कर दी है.
इसका निर्माण टैगोर सांस्कृतिक केंद्र योजना (टीसीसी योजना) के तहत किया जायेगा. सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण से संताल परगना के नये कलाकारों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा. देवघर में इसका निर्माण संताल परगना के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यहां के कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा.
श्राइन बोर्ड ने भेजा था प्रस्ताव: बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथ श्राइन एरिया विकास प्राधिकरण की ओर से सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण के लिए 19.72 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन, केंद्रीय अंश के तहत 11.83 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. केंद्रीय अंश के पैसों को रिलीज कर दिया गया है.
साथ ही शेष अंश की राशि 7.88 करोड़ रुपये तय नियमों के तहत नेशनल एप्रेजल कमेटी (नैक) की अनुमति के बाद प्राधिकार से जुटायी जायेगी. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इससे संबंधित पत्र गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को भी पत्र भेजा है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से देवघर डीसी सह प्रशासक बाबा बैद्यनाथ धाम बासुकिनाथ श्राइन एरिया विकास प्राधिकरण को पत्र जारी कर योजना के कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
देवघर पूर्वोतर की सांस्कृतिक राजधानी है. सांस्कृतिक केंद्र बनने की दिशा में बड़ा कदम है. लोकल टैलेंट जिन्हें म्यूजिक, डांस, पेंटिंग, नाटक आदि में रुचि है, उनके लिए यह बड़ा केंद्र होगा. यह संताल परगना के लोगों के लिए बड़ी सौगात है.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement