देवघर : नौ जुलाई को देवघर में कैबिनेट की बैठक की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. देवघर के सर्किट हाउस में कैबिनेट की बैठक होगी. संताल परगना में यह राज्य सरकार की चौथी व देवघर में पहली बार कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत विभिन्न विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहित विभिन्न विभाग के सचिव कैबिनेट में शामिल होंगे.
Advertisement
सर्किट हाउस में बैठेगी रघुवर सरकार की कैबिनेट
देवघर : नौ जुलाई को देवघर में कैबिनेट की बैठक की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. देवघर के सर्किट हाउस में कैबिनेट की बैठक होगी. संताल परगना में यह राज्य सरकार की चौथी व देवघर में पहली बार कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर […]
बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्रावणी मेला की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे. जिला प्रशासन सीएम समेत मंत्रियों व सचिवों के देवघर आने व रहने से लेकर खाने पीने तक पूरी तैयारी में लगा हुआ है. सर्किट हाउस में भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. व्यवस्थ्ा में कोई कमी नहीं रहे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कुमैठा स्टेडियम के सामने के मैदान में हेलीपैड बनाया जायेगा. कैबिनेट में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से आने वाले अन्य मंत्रियों के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए देवघर एयरपोर्ट के रन-वे पर इंतजाम होगा.
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के सीएम सूट में रात बितायेंगे. अन्य मंत्रियों के आवासन के लिए 12 वीवीआइपी कमरों में ठहरने का इंतजाम किया जायेगा. 30 वीआइपी कमरों में प्रधान सचिव सहित विभिन्न विभागों के सेक्रेटरी को ठहराने का इंतजाम किया जायेगा. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में संवाददाता सम्मेलन किया जायेगा. सर्किट हाउस में वाहनों के ठहराव के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
कहते हैं डीसी
सर्किट हाउस में 12 वीवीआइपी कमरा व 30 वीवीआइ कमरा है. सभी प्रकार की तैयारी तीन से चार दिनों में पूरी कर ली जायेगी. कुमैठा स्टेडियम के पास सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की जायेगी. एक से ज्यादा हेलीकॉप्टर के आने पर एयरपोर्ट के रन-वे पर लैंडिंग का इंतजाम किया जायेगा.’
– राहुल कुमार सिन्हा, डीसी देवघर
संताल परगना में चौथी व देवघर में पहली बार कैबिनेट नौ जुलाई को
कैबिनेट की बैठक के बाद श्रावणी मेला की तैयारी की होगी समीक्षा
विभिन्न विभागों के मंत्री होंगे शामिल
सर्किट हाउस के सीएम सूट में ठहरेंगे मुख्यमंत्री
मंत्रियों के ठहरने के लिए 2 वीवीआइपी कमरे
ब्यूरोक्रेट्स के रहने के लिए होंगे 30 वीआइपी कमरे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement