देवघर : चक्रवाती तूफान फनी को लेकर देवघर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड सहित आसपास के राज्यों में एक-दो दिनों में तूफान फैनी के आने की संभावना है. ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना भी व्यक्त की जा रही है.
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रखंड के बीडीओ-सीओ को जिले से समन्वय रखकर तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव के लिए सभी समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही तूफान में जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए अभी से ही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.