डाला छोड़ इंजन लेकर भागा ड्राइवर
देवघर : डढ़वा नदी से अवैध बालू खनन का मामला सामने आने के बाद बुधवार की सुबह आठ बजे डीएमओ राजेश कुमार पुलिस बलों के साथ छापेमारी करने पहुंचे. डीएमओ को देख एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. तभी ट्रैक्टर का डाला पलट गया. अंत में ड्राइवर डाला छोड़कर इंजल लेकर भाग निकला.
डीएमओ डाला को ही बालू समेत जब्त कर थाला ले आये. इस दौरान डढ़वा नदी से दो अन्य ट्रैक्टर को भी लोड बालू के साथ जब्त किया. दोनों के ड्राइवर भाग निकले. डीएमओ ने दोनों ट्रैक्टर को नगर थाना भेज दिया.
इधर, जब्त किये दो ट्रैक्टर, दूसरी तरफ होती रही दर्जनों ट्रैक्टर से ढुलाई: डढ़वा नदी में अवैध बालू खनन की खबर प्रकाशित होने के बाद डीएमओ ने दो ट्रैक्टर जब्त तो कर लिया. लेकिन, दूसरी तरफ अजय नदी से दर्जनों ट्रैक्टर बालू की ढुलाई दिनभर होती रही. शहर की गलियों व मुख्य सड़कों से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर दिनभर गुजरता रहा.
चांदडीह घाट से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर बुधवार को सदर अस्पताल रोड से गुजरता रहा. इन दिनों शहर में 2200 से 2500 रुपये प्रति ट्रैक्टर बालू बिक रहा है. कुंडा थाना के पीछे से होकर भी रोजाना गलियों से गुजरते हुए बालू लदे ट्रैक्टर गुजरते रहते हैं.