देवघर: श्रावणी मेले के लिए रांची से पहुंचे बम निरोधक दस्ते की टीम ने महिला थाना गेट के समीप पड़े जब्त कबाड़ी ट्रक के नीचे से एक लावारिस ट्रॉली बैग बरामद किया.
दस्ते के सदस्यों ने पहले बम निरोधी इक्यूपमेंट से उक्त बैग की जांच की. जब उसमें कोई खतरे का इंडीकेशन नहीं मिला तो दस्ते के सदस्य ने बैग को खोला. बैग में कपड़ा था. उसमें से रखा एक विजिटिंग कार्ड मिला, जिसमें संदीप अग्रवाल व उसका मोबाइल नंबर अंकित था. उक्त मोबाइल पर नगर थाना प्रभारी ने संपर्क किया तो जानकारी मिली कि संदीप मधुबनी, जयनगर के निवासी हैं. छत्तीसगढ़ अंतर्गत दुर्ग जिले के भिलाई में वे एक कंपनी में कार्यरत हैं. भिलाई से दरभंगा जाने के क्रम में उनका बैग ट्रेन पर उच्चकों ने उड़ा लिया था. पुलिस के अनुसार बैग में उनकी घड़ी व मोबाइल भी थी, जो गायब थी.
सोमवार रात को देखा गया था बैग
उक्त स्थल पर ट्रॉली बैग सोमवार रात को ही देखा गया था. सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी ने रात भर बैग की सुरक्षा में एक जवान को लगा दिया था. वहीं मामले की जानकारी एसपी को भी दी थी. एसपी ने इसकी जानकारी मुख्यालय को दी थी. बम निरोधी दस्ता को चार दिन बाद श्रावणी मेला में आना था किंतु विशेष परिस्थिति में आज ही आना पड़ा.
श्रावणी मेला के लिए पहुंचा सात सदस्यीय बम निरोधक दस्ता
श्रावणी मेला के लिए सात सदस्यीय बम निरोधक दस्ता एसआइ गणोश चंद्र पान के नेतृत्व में मंगलवार को देवघर पहुंचा. मेला के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर बम निरोधी दस्ते द्वारा निगरानी रखी जायेगी. वहीं मासव्यापी मेला में उक्त दस्ता यहां एक महीने तक कैंप करेगा.