27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजदे में सिर झुकाने उमड़े अकीदतमंद, अमन-चैन व सलामती के लिए पढ़ा फातिहा

सारठ : सारठ स्थित मखदूम बाबा के मजार पर लगने वाला उर्स मेला शुरू हो गया है. इस बार यह मेला पांच दिनों के लिए ही होगा. मेला शुरू होने के साथ ही बाबा मखदूम के सजदे में सिर झुकाने के लिए अकीदतमंदों का उमड़ना शुरू हो गया. शाम सात बजे पीरे तरीकत हजरत जुल्कर […]

सारठ : सारठ स्थित मखदूम बाबा के मजार पर लगने वाला उर्स मेला शुरू हो गया है. इस बार यह मेला पांच दिनों के लिए ही होगा. मेला शुरू होने के साथ ही बाबा मखदूम के सजदे में सिर झुकाने के लिए अकीदतमंदों का उमड़ना शुरू हो गया.

शाम सात बजे पीरे तरीकत हजरत जुल्कर नैन बुखारी साहब की अगुवाई में साह मखदूम जहांनिया जहागस्त रहमतुल्ल अलेह बसल्लम मखदूम बाबा के मजार को सर्वप्रथम गुलाब जल से गोसुल कराया गया.
चंदन का लेप के साथ इत्र लगाया गया. फिर बाबा के मजार पर चादरपोशी कर अमन-चैन व सलामती के लिए फातिहा पढ़ा गया. चंदन पाने के हजारों अकीदतमंदो व जायरिनों का सैलाब उमड़ पड़ा.
प्रशासन ने मेला में सौहार्द बनाये रखने की अपील
मधुपुर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, सारठ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह थे.
एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मेला का संचालन करने की बात कही. मेला सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण है. जहां सर्वधर्म के लोग पहुंचते हैं. एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन ने सारी सुविधा बहाल की है.
पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान लगाये गये हैं. बीडीओ सह सीओ साकेत कुमार सिन्हा ने कहा कि मेला के सफल संचालन के लिए कई उपसमिति का गठन किया गया है. किसी को परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है.
कार्यक्रम में थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा, मुजफ्फर साह, मो कलाम, हुसैन, इमरान साह, इकबाल मिर्जा, मोबिन, असलम शेख, फिरोज साह, जुगनू साह, तैयब साह, मो अक्रम, तोहित साह आदि थे. एक अप्रैल को कृषि मंत्री करेंगे चादरपोशी: कृषिमंत्री रणधीर सिंह अपने समर्थकों के साथ एक अप्रैल को मजार पर चादरपोशी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें