14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिये गये कई निर्णय, टैंकर से क्षेत्र लोगों को मिलेगा पीने का पानी

मधुपुर : नगर परिषद सभागार में मंगलवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि नगर विकास विभाग द्वारा जिन लोगों की नियुक्ति वर्षों पूर्व में संविदा के आधार पर की गयी है, वैसे संविदा कर्मियों को नप से हटाने के […]

मधुपुर : नगर परिषद सभागार में मंगलवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि नगर विकास विभाग द्वारा जिन लोगों की नियुक्ति वर्षों पूर्व में संविदा के आधार पर की गयी है, वैसे संविदा कर्मियों को नप से हटाने के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

इसके अलावे साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पीएमसी व एनयूएलएम के माध्यम से पूर्व में नगर परिषद में जिन संविदा कर्मियों की नियुक्ति की गयी थी और जिनका संविदा पूरा हो गया है. उसे भी हटाने का निर्णय लिया गया है.
शहर में पेयजल संकट दूर करने के लिए खराब पड़े सभी चापाकलों को मरम्मत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर परिषद की आय में बढ़ोतरी के लिए मछली व चावल बाजार के जगह अंडर ग्राउंड मार्केट काॅप्लेक्स बनाये जाने पर सहमति बनायी गयी.
वहीं दही-चूड़ा बाजार में भी मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने का निर्णय लिया गया. भगत सिंह चौक से प्रेस क्लब तक नाला निर्माण की मंजूरी बैठक में पारित किया गया. खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए स्थानीय स्तर पर ही सामान की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में नप उपाध्यक्ष जियाउल हक ने शहरी क्षेत्र में नगरपालिका की जमीन को चिह्नित करने व सरकारी तालाब का पहचान कर चाहरदिवारी कराने का प्रस्ताव रखा. रामचंद्र बाजार स्थित नवनिर्मित मार्केट कॉम्पलेक्स का आवंटन छह सदस्यी कमेटी द्वारा किये जाने का भी निर्णय लिया गया. कमेटी में नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी व संबंधित वार्ड पार्षद समेत दो अन्य पार्षद को सदस्य बनाया जायेगा.
नप की जमीन कब्जा करने पर होगी कार्रवाई
नप अध्यक्ष ने कहा कि शहरी क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य निरंतर जारी रहेगा. ड्राईजोन इलाकों में टैंकर के माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद की आय में बढ़ोतरी किया जायेगा. इसके लिए नप के जमीन को घेराबंदी का कार्य जल्द ही चालू किया जायेगा. वैसे लोग जो जानबुझ कर नप की जमीन को कब्जा कर रखा है, उसे अविलंब खाली कर दें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पिछले बैठक की कार्रवाई कर चर्चा किया गया. बैठक में वार्ड पार्षद शबाना परवीन, सनवर यासमीन, रेखा देवी, मोनी देवी, नुरजहां, खुर्शीदा बानो, सरिता कुमारी, रसीदा खातून, नैकी खातून, राजेश आनंद, विश्वंभर मिश्रा, विवेक बथवाल, गोविंद यादव, मुस्ताक अहमद, राजेश कुमार दुबे, हसनजान अंसारी, अल्ताफ हुसैन समेत ओम प्रकाश झा, एई कृपा शंकर, जेई दिलीप यादव, मनोहर दास आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें