देवघर : ओडीएफ जिला देवघर में शौच के लिए बाहर गये रेलवे स्टेशन सत्संग नगर के समीप बेलाबगान निवासी युवक मुन्ना डोम (18) की जसीडीह-बैद्यनाथधाम लोकल ट्रेन (63163) से कटकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम करीब छह बजे की है. बैद्यनाथधाम रेल पुलिस जानकारी पाकर घटनास्थल पहुंची व मृतक का शव बरामद कर थाना लाया. रात भर रेल पुलिस ने शव थाने में रखा. सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक मुन्ना के पिता अशोक डोम ने रेल पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसका पुत्र शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर तक नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन की गयी. उसी क्रम में उसे मृत हालत में रेल पटरी पर पाया गया. मुन्ना की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. जानकारी हो कि देवघर जिला ओडीएफ घोषित है, तब फिर शहर में यह घटना कैसे हुई. इससे ओडीएफ पर ही सवाल उठने लगा है.