देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश की जा रही है. इस संबंध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय आंनद झा ने रिखिया थाने में डुमरिया गांव निवासी भूतनाथ यादव, लक्ष्मनियाटांड़ गांव के जिप सदस्य पति सुधीर दास, बलसरा निवासी बजरंगी महथा व अचाटो गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर यादव समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 504,506, 120 बी/34 के तहत एफआइआर दर्ज करायी है. अभय आनंद झा के अनुसार, तीन फरवरी को सभी आरोपितों ने मिलकर साजिश के तहत ग्रामीणों को सलैया गांव में इकट्ठा किया.
वहां जुटी भीड़ के बीच में खुलेआम जान लेने की नीयत से सांसद डॉ निशिकांत दुबे के खिलाफ युवकों व ग्रामीणों को उकसाया गया. उस दौरान वे लोग राष्ट्रद्रोह की भाषा का प्रयोग कर रहे थे. भीड़ में कई लोग हथियार से भी लैस थे. एफआइआर में आशंका जतायी है कि आरोपितों द्वारा सांसद की हत्या करायी जा सकती है.
अभयानंद के अनुसार उक्त चारों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश रात में ही छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
नगर व जसीडीह थाने में भी शिकायत : अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के विरोध में सलैया गांव में हुई सभा में भाषणबाजी के दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश को लेकर नगर थाना व जसीडीह थाना में भी आवेदन दिया गया है. इस भाषण का वीडियो भी वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो को देखते हुए कृष्णापुरी निवासी भाजयुमो नेता आकाश सिंह ने नगर थाना प्रभारी व जसीडीह बाजार निवासी भाजयुमाे नेता हरिकिशोर सिंह ने जसीडीह थाना प्रभारी को आवेदन देकर भूतनाथ यादव, सुधीर दास, बजरंगी महथा, चंद्रशेखर यादव समेत पांच अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.