28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : गोदाम में रखे-रखे बर्बाद हो रही अरहर व मसूर की दालें

देवघर : राज्य खाद्य निगम के गोदाम में चार महीने से अरहर व मसूर के दाल पड़े हैं, जो बर्बाद हो रहे हैं. यह दाल स्कूलों में चल रहे मध्याह्न भोजन के लिए मंगाये गये हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इसका उठाव नहीं हो रहा है. इसमें अरहर की दाल 890 क्विंटल व मसूर […]

देवघर : राज्य खाद्य निगम के गोदाम में चार महीने से अरहर व मसूर के दाल पड़े हैं, जो बर्बाद हो रहे हैं. यह दाल स्कूलों में चल रहे मध्याह्न भोजन के लिए मंगाये गये हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इसका उठाव नहीं हो रहा है. इसमें अरहर की दाल 890 क्विंटल व मसूर की दाल 890 क्विंटल है.

दाल का उठाव नहीं होने की वजह से गोदाम में परेशानी तो हो ही रही है, साथ ही दाल बर्बाद हो रहे हैं. इधर, गोदाम एजीएम के पत्रचार के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा के आदेश पर मसूर की दाल का उठाव प्रारंभ हो गया है, जबकि अरहर की दाल पर किसी का ध्यान नहीं है. यह दाल अगस्त महीने से ही गोदाम में डंप है.

मध्याह्न भोजन के लिए लायी गयी दाल के उठाव में अधिकारी भी शिथिलता बरत रहे हैं. इधर, उठाव नहीं होने की वजह से गोदाम में कई दाल के बोरे फट गये हैं तथा इनमें से दाल गिर का जमीन पर फैल गये हैं. अगर जल्द ही इसका उठाव नहीं हुआ, तो इसमें कीड़े लग जायेंगे. साथ ही नीचे गिरने से धूल में मिलकर ज्यादा खराब होने की पूरी संभावना है.

क्या कहते हैं अधिकारी
सारा दाल मध्याह्न भोजन का है. दाल उठाव करने के लिए डीएसइ देवघर को पत्र लिखा गया है. गोदाम सरकारी है. हमलोगों का काम अनाज को सुरक्षित रखना है.
-दिलीप तिवारी, जीएम, एसएफसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें