देवघर : सारठ थाना क्षेत्र के घघरजोर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर आरोपितों रमेश महरा, डब्ल्यू महरा, हीरालाल महरा व अभिषेक दास को गिरफ्तार कर लिया. साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इसके पहले केनरा बैंक देवघर शाखा से मिली सूचना पर साइबर डीएसपी ने सारवां थाना क्षेत्र के पांचूडीह गांव निवासी संजय प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से 11 मोबाइल, पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद किया गया. उक्त जानकारी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी थी, जिसमें सारठ थाने के एएसआइ निर्भय कुमार सिंह, हवलदार शिवबली प्रसाद गुप्ता, पुलिसकर्मी विक्रम पासवान, दिनेश चौधरी, जैप-5 के दीपेश कुमार, विक्रम कुमार व अशोक कुमार पासवान शामिल थे.
बेंगलुरु पुलिस को थी संजय की तलाश : गिरफ्तार सारवां थाना क्षेत्र के पांचूडीह निवासी संजय प्रसाद वर्मा की तलाश बेंगलुरु पुलिस को भी थी. बताया गया कि वहां के रामनाथपुरम थाना में साइबर ठगी की एफआइआर दर्ज है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को संजय के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे. उसी आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी. गिरफ्तारी की जानकारी बेंगलुरु पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस संजय के बैंक एकाउंट को भी खंगाल रही है. बुधवार को संजय केनरा बैंक शाखा में 15000 रुपये निकासी करने आया था. उसके एकाउंट में होल्ड लगा था. रुपये निकासी का फॉर्म भरकर उसने दिया, तो बैंक द्वारा साइबर थाने को सूचित किया गया. इसके बाद साइबर डीएसपी पहुंची और संजय को पकड़कर थाना लायी.