Advertisement
सारवां : हत्या के विरोध में किया सड़क जाम
सारवां : प्रखंड क्षेत्र के युवक हलधर यादव की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सारठ देवघर मुख्य पथ स्थित बलिडीह के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारे की अविलंब गिरफ्तार की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि आरोपित को गिरफ्तार कर लाओ वे लोग हिसाब कर लेंगे. आक्रोशित लोग […]
सारवां : प्रखंड क्षेत्र के युवक हलधर यादव की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सारठ देवघर मुख्य पथ स्थित बलिडीह के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारे की अविलंब गिरफ्तार की मांग कर रहे थे.
लोगों का कहना था कि आरोपित को गिरफ्तार कर लाओ वे लोग हिसाब कर लेंगे. आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी सहायता देने की मांग पर अड़े थे.
इस क्रम में लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा. जिसमें वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद बीडीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार झा पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया.
बीडीओ ने बताया कि युवक की हत्या की खबर प्राप्त हुई है. प्रखंड स्तर से पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ के तहत निर्धारित राशि के अलावा मृतक के पत्नी को विधवा पेंशन आदि लाभ दिलाया जायेगा.
मौके पर एएसआइ के सी सिंह, नागेंद्र सिंह व हाइवा पुलिस सहित समाजसेवी मुबारक अंसारी, संजय राय, कुलदीप वर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. इससे पहले हलधर के असामयिक मौत हो जाने से बरबस ही ग्रामीणों की आंखें बरस रही थी. खबर मिलते ही गांव से तीन गाड़ियों में सवार होकर ग्रामीण शिकारीपाड़ा की और रवाना हो गये.
घर का इकलौता कमाऊ था हलधर:
थाना क्षेत्र के बलिडीह गांव निवासी नकुल यादव का पुत्र हलधर यादव की शिकारीपाड़ा में हत्या कर दिये जाने की खबर से गांव में कोहराम मच गया. जैसे ही सुबह थाने से परिजनों को उसकी हत्या की सूचना मिली गांव में कोहराम मच गया.
एक और वृद्ध माता पिता दहाड़ मार कर रो रही थे. वहीं, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था, वे बार बार बेहोश हो रही थी. जिसे महिलाएं पानी छिटकर होश में ला रही थी.
होश आते ही वे कहती कि शाम को लौट कर आने की बात कर गये थे, लेकिन अब तो मेरा संसार ही उजड़ गया. वहीं, फफकते हुए माता पिता कह रहे थे बुढ़ापे की लाठी था हलधर, अब किसके सहारे जीएंगे. उल्लेखनीय है कि हलधर की 2014 में पांडे दुकान के तेंतरिया गांव में शादी हुई थी.
जिसे डेढ़ साल पहले एक बेटी है, जो पिता की मौत से अनजान लोगों को रोते देख रो रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि देवघर करनीबाद के अरुण झा की गाड़ी हलधर चलाता था, जो दिनभर गाड़ी चलाने के बाद रात में घर वापस आ जाता था. सरल स्वभाव के कारण हलधर गांव वालों का चहेता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement