12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : विनोद हत्याकांड: साजिश में सोनू के संलिप्त होने का आरोप

देवघर : आठ दिसंबर को प्राइवेट बस स्टैंड के समीप संजय मेडिकल में गोली मारकर विनोद वाजपेयी की हत्या की गयी थी. इसके बाद चार दिनों तक केशव बसमता निवासी सोनू यादव के साथ था. केशव को शरण देने के आरोप में सीडीआर के आधार पर एसआइटी ने सोनू को पकड़ा है. एसडीपीओ विकास चंद्र […]

देवघर : आठ दिसंबर को प्राइवेट बस स्टैंड के समीप संजय मेडिकल में गोली मारकर विनोद वाजपेयी की हत्या की गयी थी. इसके बाद चार दिनों तक केशव बसमता निवासी सोनू यादव के साथ था. केशव को शरण देने के आरोप में सीडीआर के आधार पर एसआइटी ने सोनू को पकड़ा है. एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव समेत एसआइटी सदस्य सोनू को कुंडा थाने में रखकर पूछताछ कर रहे हैं.
यह जानकारी एसआइटी के वरीय पदाधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सोनू जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह छोटा नोखिल गांव निवासी कोचिंग संचालक सिंहेश्वर कुमार यादव को गोली मारकर घायल करने के मामले में मुख्य आरोपित है. नगर पुलिस को भी उसकी तलाश थी.
सएसआइटी ने विनोद हत्याकांड के साजिश में भी सोनू की संलिप्तता बतायी है. बताते चलें कि बेलाबगान श्रीकांत रोड में इलाहाबाद जोनल ऑफिस के समीप 20 नवंबर की शाम करीब छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने कोचिंग संचालक सिंहेश्वर कुमार यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था.
घटना को लेकर सिंहेश्वर के बयान पर नगर थाने में बसमता कोरियासा निवासी सोनू यादव उर्फ छोटू, सिंघवा निवासी अमर यादव व कुंडा थाना क्षेत्र निवासी विक्रम यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था. मामले में छोटू द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया गया था.
दो अन्य को वह नहीं पहचान सका था. सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद पुलिस की सुरक्षा में सिंहेश्वर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया था.
टूट रहा है पीड़ित परिजनों का सब्र, सोशल साइट पर पोस्ट कर जतायी पीड़ा
विनोद वाजपेयी हत्याकांड के छह दिन बीतने को है. अब तक पुलिस कांड के मुख्य आरोपित केशव को नहीं गिरफ्तार कर सकी है. पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगने से अब पीड़ित परिवार का सब्र टूटने लगा है.
विनोद के मंझले भाई संजय वाजपेयी ने सोशल साइट फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. संजय के इस पोस्ट पर अलग-अलग 12 लोगों ने अपना कमेंट भी किया है.
विनोद हत्याकांड में पारिवारिक सदस्यों व संबंधियों से पूछताछ
विनोद हत्याकांड के मुख्य आरोपित केशव दुबे को पुलिस अब तक नहीं खोज सकी. केशव के बारे में पता करने के लिए पुलिस अब उसके परिजन व संबंधियों को भी थाना में लाकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने उसके संबंधियों व परिजनों की सूची तैयार की है. उसी आधार पर सभी को बारी-बारी से थाना लाकर पूछताछ कर रही है. केशव की मोबाइल के सीडीआर के सहारे पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ कर चुकी है.
फिर भी उनलोगों से केशव के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. केशव के एक मामा से पूछताछ कर पुलिस ने मुक्त किया. उसने पुलिस को बताया कि कई माह से उन्हें केशव से मुलाकात तक नहीं है. अब केशव की दोनों बहन को भी थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. उससे केशव के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें