13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी की गोली मारकर हत्या

आशीष कुंदन@देवघर दवा व्यवसायी विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज के समीप निवासी विनोद वाजपेयी (35) को बैखौफ अपराधियों ने शनिवार शाम करीब सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पूर्व विनोद अपने एक स्टाफ दिवाकर कश्यप के साथ प्राइवेट बस स्टैंड के समीप अपनी दवा दुकान संजय मेडिकल में थे. तभी पल्सर पर सवार […]

आशीष कुंदन@देवघर

दवा व्यवसायी विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज के समीप निवासी विनोद वाजपेयी (35) को बैखौफ अपराधियों ने शनिवार शाम करीब सात बजे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पूर्व विनोद अपने एक स्टाफ दिवाकर कश्यप के साथ प्राइवेट बस स्टैंड के समीप अपनी दवा दुकान संजय मेडिकल में थे. तभी पल्सर पर सवार होकर रोहिणी निवासी केशव दुबे एक युवक के साथ पहुंचा और केश कंपरमाइज नहीं कहने की बात कहते हुए पिस्तौल मुंह में डालकर गोली मार दी.

आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक दोनों पल्सर पर बैठकर आगे पानी टंकी की तरफ भाग गये. कई दिनों से केशव जमीन विवाद को लेकर धमकी दे रहा था. दो दिन पूर्व भी दुकान में आकर धमकी दी थी. घर व दुकान में उस दिन रोड़ेबाजी भी की थी. मामले को लेकर बड़े भाई सुमन दुबे ने उसी दिन नगर थाने व एसडीपीओ को शिकायत दी थी.

मामले को लेकर नगर थाने में आज एफआइआर दर्ज किया गया है और केशव के भाई विट्टू दुबे को पुलिस ने जेल भेजा है. एसडीपीओ की मानें तो इस परिवार को एक पिस्टल व कारबाइन धारी सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी, जो विनोद के भाई सुमन के साथ घर पर था. हालांकि मृतक के भाई संजय सहित अन्य लोग पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं.

घटना की जानकारी होते ही सुमन वाजपेयी की तबियत बिगड़ गयी, उन्हें सदर अस्पताल के आईसीयू में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद एसडीपीओ समेत देवघर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे. पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें