Advertisement
देवघर : साइबर डीएसपी ने पालोजोरी के कुशमाहा व चितरा मोड़ में की छापेमारी, सिम कार्ड विक्रेता सहित तीन युवक गिरफ्तार
देवघर/पालोजोरी : साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुशमाहा नीचे टोला व चितरा मोड़ में छापेमारी की गयी. मौके पर से फर्जी सिमकार्ड विक्रेता सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से छापेमारी टीम ने नकद 50800 रुपया, 12 मोबाइल फोन (जिसमें कई स्मार्ट फोन भी […]
देवघर/पालोजोरी : साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुशमाहा नीचे टोला व चितरा मोड़ में छापेमारी की गयी. मौके पर से फर्जी सिमकार्ड विक्रेता सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से छापेमारी टीम ने नकद 50800 रुपया, 12 मोबाइल फोन (जिसमें कई स्मार्ट फोन भी शामिल हैं), तीन फर्जी सिमकार्ड, एटीएम कार्ड व दो मेमोरी कार्ड बरामद किये गये हैं.
इसकी जानकारी देते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर विशेष टीम गठित कर यह छापेमारी करायी गयी. छापेमारी टीम ने कुशमाहा नीचे टोला से आलम शेख व आजम शेख को गिरफ्तार किया. इन दोनों की निशानदेही पर चितरा मोड़ में छापेमारी कर फर्जी सिमकार्ड सप्लायर विद्युत मंडल को गिरफ्तार किया गया.
इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल में सिरीज कॉल के एविडेंस मिले हैं. कई डिजिटल इ-वॉलेट, यूपीआइ के जरिये रुपये ट्रांसफर करने के भी साक्ष्य पाये गये हैं. एसपी के अनुसार गिरफ्तार आलम व आजम साइबर ठगी का काम करता है. पूछताछ में इन दोनों ने पुलिस के पास अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
छापेमारी टीम में साइबर थाना के एसआइ अनिल शर्मा, पालोजोरी थाने के पुलिस पदाधिकारी व दोनों थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे. साइबर थाना के एसआइ अनिल शर्मा की शिकायत पर सिमकार्ड सप्लायर व दोनों साइबर आरोपितों के खिलाफ पालोजोरी थाने में एफआइआर दर्ज करायी जा रही है.
"1500 में उपलब्ध कराता था फर्जी सिम
एसपी ने बताया कि आलम व आजम ने पूछताछ में जानकारी दी है कि फर्जी सिमकार्ड कुशमाहा व आसपास के युवकों को लाकर चितरा मोड़ का विद्युत देता था. उसी फर्जी सिमकार्ड से उनलोगों का साइबर ठगी का अवैध धंधा चल रहा था. साइबर अपराध करने वाले युवक विद्युत से 1500 रुपये में अवैध सिमकार्ड खरीदता था. यह भी पता चला है कि फर्जी सिमकार्ड थोक में बाहर से विद्युत लाता था, जो उसके पास से तुरंत बिक जाता था. कहां से वह फर्जी सिमकार्ड लाता था, पुलिस इसका पता करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement