Advertisement
सारवां में देशी कट्टा व कारतूस के साथ दुमका का युवक धराया, पुलिस कर रही पूछताछ
सारवां : थाना क्षेत्र के डहुवा गांव के समीप गश्ती के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को दबोचा. जांच पड़ताल के दौरान युवक के पास से देशी कट्टा के अलावा दो 315 कारतूस, एक मोबाइल व एक बाइक जेएच 04 एल 2401 भी बरामद किया. पाॅकेट से मिले वोटर कार्ड से […]
सारवां : थाना क्षेत्र के डहुवा गांव के समीप गश्ती के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को दबोचा. जांच पड़ताल के दौरान युवक के पास से देशी कट्टा के अलावा दो 315 कारतूस, एक मोबाइल व एक बाइक जेएच 04 एल 2401 भी बरामद किया. पाॅकेट से मिले वोटर कार्ड से उसकी पहचान दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के लोरी घाघर गांव निवासी मनीज पासवान के रूप में हुई.
हालांकि, उसके साथ बाइक पर सवार सारवां थाना क्षेत्र के बनरचुंटा निवासी राजेश हाजरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस को आशंका है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने बताया कि मंगलवार की शाम एएसआइ आनंद सिंह पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. पुलिस आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement