23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर: 21 नवंबर को ईद मिलाद-उन-नबी पर निकलेगा जुलूस

मधुपुर: नगर परिषद सभागार में शनिवार को एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ईद मिलादुन्नबी को लेकर बैठक हुई. बैठक में 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी की जुलूस व शहर के डाक बंगला मैदान में होने वाले कार्यक्रम पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखे. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की […]

मधुपुर: नगर परिषद सभागार में शनिवार को एसडीओ योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ईद मिलादुन्नबी को लेकर बैठक हुई. बैठक में 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी की जुलूस व शहर के डाक बंगला मैदान में होने वाले कार्यक्रम पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखे.
इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह अशरफी वेल्फेयर सोसाइटी व मदरास सिराजुल इस्लामिया द्वारा कार्यक्रम किया जायेगा. अशरफी वेल्फेयर सोसाइटी ने सभी मस्जिद के अध्यक्षों व सचिव को जुलूस में जाने के लिए नियम और रूट चार्ट समेत अन्य जानकारी दी. इसमें निर्णय लिया गया कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह का भड़काऊ नारा नहीं लगाया जायेगा. सभी मोहल्ले से जुलूस सुबह आठ बजे तक निकाला जायेगा और 11 बजे तक डाकबंगला मैदान में पहुंचना है.
साथ ही बताया गया कि दिन के 11 बजे से लेकर एक बजे तक तकरीर व फातिया खानी होगा. इसके बाद सभी जुलूस अपने-अपने गंतव्य के लिए वापस हो जायेंगे. इसमें एसडीओ प्रसाद ने कहा कि जुलूस में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. दुर्गा पूजा, छठ व मुहर्रम जैसे पर्व को सभी एक दूसरे के सहयोग से मनाया जाता है, उसी प्रकार ईद मिलादुन्नबी को भी सद्भावना पूर्वक मनाये.
इसके अलावा अन्य कई बातों पर चर्चा की गयी. मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू, बीडीओ रश्मि रंजन, मारगोमुंडा बीडीओ जोहन टुडू, करौं बीडीओ अमलजी, इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो, मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन, नागरिक समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार, अशरफी वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना शिवानी, सचिव वजीर अहमद, मदरसा सिराजुल इस्लामिया के सदस्य एनुल होदा, अल्ताफ हुसैन, जलाल, श्याम, इकबाल अंसारी, सचिन रवानी, अमेरिका यादव, गुडु दुबे, मो फेकू, राजेश कुमार, रकीब अंसारी मौजूद थे.
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र में ईद मिलाद-उन-नबी की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. क्षेत्र के पिपरा, कानो, मारनी, खरजोरी, महुआटांड, चरघरा, दुधानी, पारोजोरी, मुरली पहाडी, पंचरूखी, बरेडीह, मारगोमुंडा, बनसिमी, जोरासिमर, बैजुटांड, पट्टाजोरी, पंदनिया व चेतनारी समेत अन्य गांव में मुस्लिम धर्मावलंबी अपने-अपने घरों की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं. वहीं, ईद मिलाद उन नबी की झंडों से गली मोहल्ला को पाट दिया गया है. गांव के मुख्य द्वार पर बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाये जा रहे है. 21 नवंबर को ईद मिलाद-उन-नबी का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें