Advertisement
कालीराखा के कबाड़खाना में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
देवघर : शहर के कालीराखा मुहल्ले के मुख्य रोड स्थित विनोद चौह्वान के कबाड़खाना में शुक्रवार को शाम सवा चार बजे भीषण आग लग गयी. आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. कबाड़खाना के सभी कर्मी जान बचाने के लिए भाग गये. वहां प्लास्टिक का सामान होने से चंद मिनटों में ही आग फैल गयी […]
देवघर : शहर के कालीराखा मुहल्ले के मुख्य रोड स्थित विनोद चौह्वान के कबाड़खाना में शुक्रवार को शाम सवा चार बजे भीषण आग लग गयी. आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. कबाड़खाना के सभी कर्मी जान बचाने के लिए भाग गये. वहां प्लास्टिक का सामान होने से चंद मिनटों में ही आग फैल गयी और धुएं का गुब्बार उठने लगा.
इस दौरान आग मुहल्ले में फैल सकती थी. धुआं को देख आसपास के लोग जुटे. इसके बाद अग्निशमन विभाग को तत्काल जानकारी दी गयी. अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में पसीने छूट गये. दो घंटे में छह टेंकर पानी खर्च होने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है. मुहल्ले के लोगों की सजगता से बड़ी घटना होने से बच गयी. आग लगने के समय कबाड़खाना का मालिक नहीं था. इससे मुहल्ले के लोगों में नाराजगी भी है.
मुहल्ले के लोगों की माने तो घर पर काम भी चल रहा था. किसी मजदूर के बीड़ी पीने या फिर शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. मुहल्ले के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी तथा समय पर दमकल के पहुंचने से बड़ी हादसा होने से बच गयी. इस संबंध में देवघर जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीभगवान ओझा ने बताया कि भीषण आग लगी है. प्लास्टिक का सामान होने से आग पर बहुत ही मुश्किल से काबू पाया जा सका. इसमें अग्निशमन विभाग के जौरा उरांव, प्रधान अग्नि चालक विमान चंद्र मांझी, राजा राम शर्मा, अग्नि चालक सुमन लोहरा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement